• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एक बार फिर से जनता के दिल मे पुलिस ने भरोसा जगाया, ककरबई इंचार्ज अखिलेश सिंह ने पीडितो को बाटे कपड़े:रिपोर्ट-मुबीन खान

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

झाँसी ककरबई-आज से करीब 3 दिन पहले क करवाई थाना अंतर्गत धनोरा गांव में आग लगने से दस घर जलकर राख हो गए थे आज उसी को लेकर आज ककरबई थाना इंचार्ज अखिलेश सिंह ने आज पीडितो को कपड़े वितरित किये
ककरबई थाना इंचार्ज अखिलेश ने पुलिस की अच्छी छवि बरकरार रखने जिन घरों को आग ने अपने हबाले कर किया था उनकी मदद करके उन्हें कपड़े दिए अक्सर कुछ पुलिस बाले जनता को न्याय नही दिलाते पर आज भी कुछ पुलिस बाले उत्तरप्रदेश में ऐसे है जो गरीबो की मदद पर ततपर्य रहते है वो ही आज गरौठा सर्किल के ककरबई थाने में देखने को मिला इससे साफ जाहिर होता है कि आज भी कुछ पुलिस बाले अपने सेलरी से गरीबो की मदद करते हैं इस मौके पर थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह व हरिओम सिंह धनोरा आदि मौजूद रहे

गराेठा से मुबीन खान की रिपोट

Jhansidarshan.in

You missed