• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दिनदहाड़े कपड़ा व्यापारी पर बन्दूक से प्राणघातक हमला:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | सीपरी थाना क्षेत्र के पंचतंत्र पार्क के पास आज उस समय सनसनी फैल गयी जब दो अज्ञात बाइक सवारों ने घूमने निकले एक कपड़ा व्यापारी पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी | बन्दूक से निकली गोली कपड़ा व्यापारी के कंधे में जा लगी | जिससे आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया | आनन फानन में किसी प्रकार राहगीरों ने व्यापारी को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज पहुँचाया | सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है |
सीपरी बाजार थानांतर्गत गोंदू कंपाउण्ड निवासी रामकुमार शर्मा सीपरी बाजार में रेडीमेड कपड़ों की दुकान संचालित करते हैं | आज सुबह वह घर से घूमने निकले हुए थे | अभी वह पंचतंत्र पार्क के पास पहुंचे ही थे कि तभी अचानक दो बाइक सवार बदमाशों ने आकर उन्हें रोक लिया | बदमाश उन्हें रोककर उनके साथ गाली गलौंज करने लगे जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी के ऊपर बन्दूक फायरिंग कर दी | गोली रामकुमार के कंधे में जा लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए | अचानक हुई फायरिंग से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गयी | आनन फानन में राहगीरों ने किसी प्रकार व्यापारी को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज पहुँचाया | सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए पीड़ित व्यापारी से वार्तालाप करते हुए अज्ञात बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी है |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in