• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी जनपद से हर हाल में होगा गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों का सफाया- प्रभारी मंत्री:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तथा झाँसी जनपद के प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह आज जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा करने झाँसी पहुंचे | यहाँ उन्होंने आज क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक कार्यालय, जेडीए तथा खनन अधिकारी कार्यालय का औचक निरिक्षण करते हुए वहां के वर्तमान हालातों को जाना | औचक निरिक्षण के दौरान मंत्री को खाद्य निरीक्षक कार्यालय में सात कर्मचारी, जेडीए कार्यालय में छः कर्मचारी तथा खनन कार्यालय में एक निरीक्षक सहित चार कर्मचारी अनुपस्थित मिले | प्रभारी मंत्री को मौके पर अनुपस्थित कर्मचारियों का अवकाश प्रार्थना पत्र, सीएल आदि नहीं मिलने पर एक दिन का वेतन काटने तथा सम्बंधित कार्यवाही के आदेश दिए | उन्होंने खनन कार्यालय के निरीक्षक की उपस्थिति पंजिका को कब्जे में लेकर जिलाधिकारी को कार्यवाही के आदेश दिए |
विकास भवन में प्रभारी मंत्री ने पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि बुंदेलखंड को पेयजल संकट से उभारने के लिए केंद्र तथा प्रदेश सरकार प्रयासरत है | उन्होंने बताया कि झाँसी जनपद में अबोध बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा | उपजिलाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक के देखरेख में जनपद संचालित सभी श्रेणियों के विद्यालयों के भौतिक सत्यापन तथा मान्यता कि जांच कराई जायेगी | साथ ही स्कूली वाहनों के परमिट, पंजीयन तथा वाहनों में सीटों की क्षमता की जांच कराई जायेगी | उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में जनपद में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा | उन्होने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए ज्यादा से ज्यादा गरीबों तक पहुंचाकर उन्हें लाभ दिलाने के निर्देश दिए |

 

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in