• Tue. May 21st, 2024

जेएमसी अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झांसी। संकल्प बंधन सर्वजातीय कल्याण समिति के तत्वावधान में आज एक स्थानीय विवाह घर में आठ जोड़ों ने अपने गृहस्थ जीवन में प्रवेश करते हुए साथ जीने मरने की कसम खाई |
डडियापुरा स्थित विवाह घर में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झाँसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने शिरकत की | मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने 8 जोड़ो को उनके वैवाहिक अवसर पर आशीर्वाद देते हुए उनके आगामी गृहस्थ उज्जवल जीवन की कामना की | इस अवसर पर 3 जोड़े हिन्दू रीति रिवाज तथा 5 मुस्लिम जोड़े का निकाह कराया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुकेश वर्मा ने कहा कि ऐसे समारोह से फिजूल खर्ची रूक सकती है साथ ही एकता एवं भाई चारे का प्रतीक है। उन्होंने संकल्प बंधन समिति द्वारा किये गए इस पुनीत कार्य की सराहना की |
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संजय जैन समाजसेवी ने कहा कि ऐसे समारोह वैवाहिक जीवन को सरल व सुगम व संयुक्त परिवारों को जोड़ने का कार्य कराती है। इस दौरान झाँसी दर्शन डॉट कॉम न्यूज पोर्टल के चीफ एडिटर नीरज साहू सहित बबलू आजाद, रहीस, छोटू कुरैशी, शरीफ खान, सगीर मास्टर ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए अपने विचार विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम के संयोजक प्रभारी मो. कलाम कुरैशी ने वैवाहिक जीवन में बंधे सभी जोड़ों सहित समस्त धर्मों के व्यक्तियों को एक ही पंडाल में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई तथा दुष्कर्म दरिदों को फांसी पर चढ़ाने का आह्वान किया |
कार्यक्रम में दीवान सिंह, मि.बबलू, रवि एसटीडी, फहीम खान, राजपाल सिंह, महेश कुशवाहा, विजय कुशवाहा, आयुष साहू, संतोष, बबलू आदि मौजूद रहे।

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

You missed