समथर( झांसी ):- समथर थाना क्षेत्र के ग्राम वरनाया में 11,000 विद्युत लाइन की करंट की चपेट में आने से 4 गायों की मौत हो गई थी बताया जा रहा है कि दतावली और वरनाय के बीच मे लक्ष्मीनारायण राजपूत के खेत के पास आज शाम के लगभग 7:30 बजे 11,000 विद्युत लाइन के तार टूट जाने से 4 गायों की मौत हो गई भरत राजपूत के द्वारा बताया जा रहा है कि जर्जर तार की शिकायत कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से की गई लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई और ना ही शिकायत को गंभीरता से लिया गया शायद शिकायत को गंभीरता से लिया जाता तो आज यह घटना घटित नहीं होती किसी दिन और बड़ी घटना को न्योता दे रहे हैं दतावली 11000लाइन के झूलते हुए जर्जर तार यदि विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा तार सही नहीं किए गए तो किसी दिन बहुत बड़ा हादसा हो सकता है अब देखना होगा कि लापरवाह विद्युत विभाग के अधिकारियों के ऊपर जिला के एक्सईएन के द्वारा कोई कार्रवाई की जाती है या फिर इसी प्रकार दतावली फीटर 11,000 के झूलते हुए तारों से कभी भी कोई भी बड़ा हादसा होगा फिर हादसे का जिम्मेदार कौन होगा l