प्रिंट रेट से महंगी बेची जा रही है देसी शराब, शराबी है दुखी: रिपोर्ट यशपाल सिंह
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
झांसी जनपद थाना समथर क्षेत्र के ग्राम धीगपुरा के देसी शराब के ठेके का मामला है। जहां पर ₹60 में देसी शराब सफेद का एक क्वार्टर बेचने का मामला सामने आया है। जिसकी कीमत क्वार्टर में ₹45 लिखा है। बताया जा रहा है कि यह ठेका देसी शराब का है। जहां पर प्रिंट से ज्यादा रूपये में देशी शराब के क्वटार बेचने का खेल सामने आया है। यह ठेका सत्यनारायण लहारिया के नाम से है। यह देशी शराब का ठेका ग्राम धींगपुरा में है जो जिला झांसी के बॉर्डर का आखिरी गांव है। यहां से कुछ कदम दूर ही पर जिला जालौन का बॉर्डर लगा हुआ है। वहीं धींगपुरा के ग्रामीणों के द्वारा जो शराब पीते हैं। अन्य शराब पीने वाले ग्राहकों के द्वारा बताया जा रहा है कि यहां पर ₹60 का एक सफेद देशी क्वार्टर जिसका नाम दिल से है। जबकि सफेद देशी दिल से क्वाटर का मूल्य45रूपये है लेकिन60रूपये में बेचा जा रहा है। जिसकी शिकायत ग्राम धीगपुरा के शराब के शौकीन लोगों ने फोन के द्वारा आबकारी विभाग से कई बार शिकायत की गई। लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारियों के द्वारा ओवर प्रिंट पर देशी शराब का क्वार्टर बेचने पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। औऱ देशी शराब ठेकेदार सत्यनारायण लाहारिया के द्वारा ओवर प्रिंट का खेल कई दिनों से चल रहा है। जिसकी शिकायत फोन के द्वारा आबकारी विभाग की अधिकारियों से की गई। लेकिन आबकारी विभाग के अधिकारियों के द्वारा कोई ओवर रेट पर कार्रवाई नहीं हुई और आज भी यहां पर ₹60 का देशी शराब का क्वार्टर बेचा जा रहा है। जिस क्वार्टर का नाम दिल से है। जिस देशी शराब के सफेद क्वार्टर का काम बेचने का काम जोरों से चल रहा है। जब इस ओवर रेट पर देशी शराब बेचने के विषय में ठेका पर बैठे सेल्समैन से हुई तो उसका कहना था कि हमें पता नहीं है। यह सब प्रिंट से ज्यादा पैसा लेने का खेल ठेकेदार के कहने से चल रहा है और आबकारी विभाग के द्वारा कहने पर चल रहा है।