शनिवार शाम जिगनी घाट पर ट्रकों से अवैध वसूली को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। विवाद मारपीट से बढ़ते हुए हवाई फायरिंग तक पहुंच गया था। जिस पर दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा पंजीक्रत कराया। मामले की जांच के लिये रविवार को अपर एसपी लालसाहब यादव मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। जिगनी गांव निवासी रोमित सिंह उर्फ धीरु ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवारन की शाम अपने घर से फोर्ड कार लेकर अपने दोस्त सोहन सोनी पुत्र लक्ष्मी प्रसाद और जय हिन्द पुत्र उदयभान के साथ जा रहा था। जिगनी मोड़ के पास मौरंग भरे ट्रकों की भीड़ लगी थी। आरोप लगाया कि मेवा सिंह, दीनेन्द्र सिंह, जगतेन्द्र व शैलेन्द्र ने उन लोगों को वहां से निकलने पर रोक लिया। विरोध करने पर सभी लोग एकराय होकर उन लोगों के साथ मारपीट करने लगे। अरोपियों ने उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों द्वारा ललकारने पर आरोपी एक व्यक्ति को अपने साथ बंधक बनाकर ले गये तथा उसे मारपीट कर घायल कर दिया। जबकि दूसरे पक्ष से जिगनी निवासी शीवेन्द्र पुत्र रामप्रताप ने बताया कि वह मौरंग खदान पर काम करता है। शुक्रवार शाम रोमित सिंह उर्फ धीरू, राठ के बजरिया निवासी सोहन सोनी, मुगलपुरा मोहाल निवासी रिंकू तथा रौरो गांव निवासी जय हिन्द चारपहिया वाहन से आये तथा गालीगलौच करने लगे। विरोध करने पर उसे लाठी डण्डों से पीट दिया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष चिकासी मोहम्मद अली का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीक्रत कर लिया गया है।