ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
शराब के नशे में धुत एक मजदूर गांव में बने गहरे कुए में कूद गया। जानकारी होने पर जब तक उसे कुए से बाहर निकाला गया उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जरिया थाना क्षेत्र के गुट्क्वारा गांव निवासी 50 वर्षीय देवीप्रसाद पुत्र रामसहाय कुशवाहा शराब का लती था। शुक्रवार की शाम शराब के नशे में वह गांव में ही बने कुए में कूद गया। जोरदार आवाज सुनकर ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में उसे कुए से बाहर निकाला गया। जब तक उसे कुए से बाहर निकाला उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि मृतक देवीप्रसाद मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। कुछ समय से उसे शराब की बुरी लत लग चुकी थी। जिसके बाद वह दिन भर शराब के नशे में रहता था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया।