ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
राठ उरई मार्ग पर एक तेजरफ्तार पिकप वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे आक्रोशित बाइक सवारों ने पिकप चालक को जमकर पीट दिया। जब तक मौके पर पुलिस पहुची दोनों पक्ष मौके से भाग चुके थे।
शनिवार दोपहर राठ उरई मार्ग पर पुलिस चौकी के समीप एक पिकप गाड़ी व बाइक की टक्कर हो गई। दुर्घटना होने पर बाइक पर सवार तीन युवक आक्रोशित हो गये। युवकों ने पिकप चालक को गाड़ी से उतार कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। मारपीट होते देख मौके पर भीड़ जुटने लगी। यह देख युवक पिकप चालक को उठा कर अपने साथ ले गये। विवाद की जानकारी होने पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची सभी वहां से भाग चुके थे। यह बवाल देखते हुए जा रहे एक ई रिक्सा व बाइक में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में रिक्सा चालक ब्रजेश पुत्र कालीचरन निवासी कुम्हरिया तथा बाइक चालक संदीप पुत्र कमल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें ऐंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया।