• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वाह रे योगी के आदेशों की धज्जियां, अवैध खनन के विवाद में चले लाठी डण्डे:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

 

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

मझगवां थाने के जिगनी घाट से हो रहे मौरंग के खनन से भरे ट्रकों की वसूली को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में लाठियां चलने के साथ ही फायरिंग भी हुई। सूचना पाकर जब तक पुलिस मौके पर पहुची आरोपी भाग चुके थे।
न्यायालय के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए जिगनी गांव से गुजरी धसान नदी के घाट पर खुलेआम अवैध खनन हो रहा है। पोकलैण्ड मशीनों से नदियों का गर्भ चीरकर निकाली जाने वाली बालू ट्रकों में लाद कर दूसरे जनपदों सहित अन्य प्रान्तों में भेजी जाती है। खनन माफियाओं के गुर्गे व कुछ बाहुबली लोग सैकड़ों की संख्या में निकल रहे इन ट्रकों से अवैध वसूली भी करते हैं। शुक्रवार की रात ट्रकों से हो रही इसी अवैध वसूली के बीच विवाद में जमकर मारपीट हुई। बताया जाता है कि एक ट्रक चालक ने अवैध वसूली करने का विरोध करते हुए पैसे देने से मना कर दिया। जिस पर वसूली कर रहे लोगों से ट्रक चालक का विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर दोनों पक्षों के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गये तथा मारपीट शुरू हो गई। बताया जाता है कि खनन माफिया दूसरे पक्ष को उठा कर कहीं ले गये तथा मारपीट कर घायल कर दिया। बवाल की सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची खनन माफिया मौके से भाग निकले।

Jhansidarshan.in

You missed