ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
रिस्तेदार की मौत पर सांत्वाना देने गये महोबा जनपद के ग्राम सुगिरा निवासी सीताराम को क्या पता था कि रास्ते में मौत उसका इंतजार कर रही थी। ट्रक की टक्कर से सीताराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि उसकी पत्नी झांसी में जिन्दगी व मौत के बीच झूल रही है।
महोबा जनपद के सुगिरा गांव निवासी योगेन्द्र पुत्र सीताराम ने बताया कि उसके 40 वर्षीय पिता सीताराम पुत्र श्रीपत गुप्ता की रिश्तेदारी उरई में है जहां पर किसी की मौत हो गई थी। रिश्तेदारी में शामिल होने सीताराम अपनी पत्नी ममता गुप्ता के साथ बाइक से उरई गया था। जहां से वापस लौटते वक्त शुक्रवार की शाम राठ उरई मार्ग पर मंगरौठ मोड़ के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक संख्या यूपी 77 टी 8899 ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों पति पत्नी सड़क पर गिरकर घायल हो गये। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये सीएचसी गोहाण्ड में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने सीताराम को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल उसकी पत्नी को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मृतक के तीन पुत्र योगेन्द्र आशीष व दीपक तथा दो पुत्रियां रागिनी व अंजली हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक के पुत्र योगेन्द्र ने चिकासी थाने में ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने तहरीर के अधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीक्रत कर लिया गया। बताया कि ट्रक को थाने में खड़ा करा लिया गया है।