• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

तिलकोत्सव के दौरान जमकर हुआ असलाहों का प्रदर्शन गोली लगने से हुयी अधेड की मौत:रिपोर्ट -कपिल गुप्ता

 

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

सकरार थाना अंतर्गत ग्राम खिसनी बुजुर्ग में बीती रात समय करीब 2.20 मिनट पर तिलकोत्सव के दौरान गोली लगने से एक अधेड व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी गोली लगते ही समारोह में मातम छा गया गांव में दृगपाल सिंह के पुत्र भारतेन्दु सिंह का तिलकोत्सव का कार्यक्रम चल रहा था तिलकोत्सव के दौरान असलाहों से जमकर फायरिंग हुई इसी दौरान ग्राम निबासी अरबिन्द सिंह अपने भाई बृजेंद्र सिंह पुत्र अखिलेश प्रताप सिंह के साथ नशे में धुत्त होकर आया व फायरिंग करने लगा इस दौरान एक गोली रामसिंह परमार उम्र 65 वर्ष निबासी चिन्नौनी जिला मुरैना मध्य प्रदेश को सीने में जा लगी जिससे मौके पर ही अधेड व्यक्ति की मौत हो गयी मृतक लडकी का चाचा बताया गया है जब तिलकोत्सव के दौरान फायरिंग हो रही थी जब 100 डायल सेवा की गाडी गांव में मौजूद थी यदि सतर्कता बरती जाती तो धटना टल सकती थी ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्राधिकारी टहरौली, सकरार, कटेरा ,उल्दन थानाध्यक्ष मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गये शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झाँसी भेज दिया गया है इधर दृगपाल सिंह की तहरीर पर अरविन्द सिंह व उसके भाई बृजेंद्र सिंह के ऊपर धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है व पुलिस मामले की जांच कर रही है पुलिस के पहुंचने के पहले ही आरोपी फरार हो चुके थे

*मनोज ओझा के साथ कपिल गुप्ता की रिपोर्ट*

Jhansidarshan.in