• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नलकूप में लगी आग, धू धू कर जले खेतः रिपोर्ट नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

राठ कोतवाली के जराखर गांव में नलकूप से लगी आग धीरे धीरे खेतों तक पहुंच गई जिससे सैकड़ों बीघा खेत में फसल के अवशेष जलकर राख हो गये। सूचना पर दमकल विभाग की गाड1ी मौके पर पहुंची किन्तु टायर पंचर हो जाने से वह आग बुझाने में काम नहीं आ सकी।
कोतवाली क्षेत्र के जराखर गांव में विद्युत के शार्ट सर्किट से भान सिंह के नलकूप में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कई खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया किन्तु सफलता नहीं मिली। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी का टायर खराब हो गया। जिससे वह मौके पर नहीं पहुंच सकी। फायर बिग्रेड की नाकामी से लोगों में खासा आक्रोश दिखाई दिया। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी का पंचर सही हुआ तब तक ग्रामीणों ने मेहनत कर आग पर काबू पा लिया। किन्तु जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग से सैकड़ों बीघा में लगे फसलों के अवशेष जलकर राख हो चुके थे। करीब एक पखवारे में गांव में कई बार खेतों में आग लग चुकी है। जिससे हजारों बीघे जमीन में लगे फसलों के अवशेष जलकर खाक हो गये। इस अवशेषों से कई सौ कुंतल भूषा बनाया जा सकता था जो मवेशियों के काम आता।

Jhansidarshan.in

You missed