ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिये राठ नगर में छह खरीद केन्द्र खोले गये हैं। किन्तु केन्द्र प्रभारियों की लापरवाही से गेहूं की खरीद प्रभावित हो रही है। क्षेत्र से आने वाला किसान अपना गेहूं बेचने के लिये परेशान घूम रहा है।
बतादें कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद कराई जा रही है। जिसके लिये मण्डी में चार, सैना रोड पर एक तथा मुख्य मार्ग पीएनबी बैंक शाखा के सामने एक, कुल आठ खरीद केन्द्र बनाये गये हैं। रामलीला मैदान के समीप पंजाब नेशनल बैंक के ठीक सामने स्थित क्रय विक्रय समिति में बनाये गये खरीद केन्द्र में जगह का अभाव है। वहीं मंडी स्थित खरीद केन्द्रों पर जगह की कोई कमी नहीं है। किन्तु समय से गेहूं का उठान न होने पर खरीद प्रभावित हो रही है। खरीद केन्द्रों पर अधिकांश प्रभारी नदारत रहते हैं। जिस वजह से जानकारी के अभाव में किसान परेशान घूम रहे हैं।