ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
बुन्देलखण्ड की प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से यूपी गोट टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को चौपरा रोड स्थित स्टारलाइन डांस एकेडमी में आडिशन आयोजित किया गया। जिसमें इंडस वैली पब्लिक स्कूल, बाल मंदिर इंटर कालेज, उर्मिला देवी विद्यालय, बीएनवी कालेज, अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय, सेठ छोटेलाल एकेडमी, सुमन भारती विद्यालय, द ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल सहित महोबा जनपद से आये बच्चों ने आडिशन में भाग लिया। प्रतियोगिता में अगले राउण्ड के लिये ऋषि, अनुष्का, रणवीर, नैंसी, अनामिका, यीशु, प्रतीक्षा सहित कुल 25 प्रतिभागियों का चयन हुआ। डायरेक्टर ने बताया कि मुस्करा, उरई, महोबा आदि स्थानों पर भी आडिशन लिया जायेगा। जहां से चयनित बच्चों के बीच 7 जून को नगर के शारदा पैलेस में फाइनल मुकाबला होगा। इस मुकाबले में निर्णायक के रूप में डी कंपनी मुंबई के सूरज, पैट्रिक सैमसंग लखनऊ व मिस इंडिया के डायरेक्टर रहेंगे।