ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
नलों में पानी न आया तो एक व्यक्ति इतना आक्रोशित हुआ कि खुद के घर को ही आग के हवाले कर लिया। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक ग्रहस्थी का सामान जलकर राख हो चुका था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
चिकासी थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी जुझार सिंह ने जलापूर्ति न होने पर नलकूप आपरेटर से पानी की आपूर्ति करने को कहा। ग्रामीणों ने बताया कि नलकूप आपरेटर ने उससे अभद्रता कर पानी छोड़ने से मना कर दिया। नलकूप आपरेटर ने पानी तो नहीं दिया उल्टा जुझार सिंह से बोला कि किस के घर में आग लग गई जो पानी छोड़ने की मचाये हुए है। नलकूप आपरेटर की बात से आक्रोशित होकर जुझारसिंह अपने घर पहुंचा तथा अपने ही मकान में आग लगा ली। आग से धू धू कर जल रहे मकान को देख ग्रामीण आनन फानन में आग बुझाने के लिये जुट गये। आग पर काबू न पाये जाने पर फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। जिस पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।