ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
यातायात सप्ताह पर राठ कसबे के जीआरवी इंटर कालेज में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
बच्चों को सम्बोधित करते हुए जीआरवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य हरिमोहन चंसौरिया ने कहा कि हम सभी को यातायात के नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। सड़क पर चलते वक्त यातायात के नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के छात्र, छात्राएं मोटरसाइकिल का प्रयोग कतई ना करें यदि कोई करता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बताया कि लाइसेंसधारक नाबालिक बच्चों को अपनी मोटरसाइकिल या चार पहिया वाहन चलाने को देता है तो उसके खिलाफ भी यातायात के नियम के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कार्यक्रम में स्कूल के विजय द्विवेदी, राजेन्द्र कुमार सुनहरी, राजीव कुमार वर्मा, प्रदीप मिश्रा, कुलदीप सक्सेना, राकेश कुमार त्रिपाठी, ह्रदेश नारायण सक्सेना, उमा सिंह आदि मौजूद रहीं।