झाँसी गरौठा
हमेसा गरीबो को न्याय दिलाने बाले सीओ गरौठा अभयनारायन राय के नेतृत्व में आज गरौठा कोतवाली इंचार्ज प्रेमचंद जी के साथ आज पूरे गरौठा में पैदल गस्त किया गया जिसमें गरौठा थाने के एस आई जयबीर सिंह ,सुनील कुमार,चित्रप्रकाश द्विवेदी,तौफीक अहमद ,एबम समस्त पुलिस स्टाप मौजूद रहा सीओ गरौठा ने आज गरौठा थाने में मीटिंग ली जिसमे वताया की हर इंसान को न्याय मिलना चाइये और जनता के बीच पुलिस की अछी छवि को बरकरार रखे
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट