ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
राठ कसबे के चरखारी रोड पर लगी आरा मशीन से जमकर प्रदूषण हो रहा है। मुहालवासी द्वारा शिकायत करने के बावजूद मशीन बंद नहीं हुई। जिस पर पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपते हुए मशीन बंद कराये जाने की मांग की।
चरखारी रोड निवासी निर्भय सिंह पुत्र सेनापत ने बताया कि उसके मकान के ठीक बगल में केदारनाथ का प्लाट है। जिसमें मुन्ना पुत्र उम्मेद निवासी नई बस्ती चरखारी रोड लकड़ी की खराद मशीन लगाये है। जिसके इंजन की ध्वनि तथा गन्दा धुवां निकता है जिससे बीमारी फैलने भय बना रहता है। मशीन के चलने से होने वाला कम्पन किसी भी वक्त उसके मकान को धरासाई कर सकता है। बताया कि इस मशीन की वजह से उसकी दुकानें भी खाली हो गईं हैं। उसने 3 अपै्रल को तहसील दिवस में शिकायती पत्र देकर मशीन को कहीं अन्य जगह पर स्थानांतरित करने की मांग उठाई थी। लेखपाल व कानूनगो द्वारा दोनों पक्षों के बयान लेने के बाद मशीन को बंद करा दिया गया था। बताया कि दो दिन तक इंजन बंद रखने के बाद किन्तु दो दिन बाद फिर से इंजन को चालू कर दिया गया। पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए उक्त इंजन को वहां से स्थानातरित कराये जाने की गुहार लगाई।