• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सचल टीम ने किया औचक निरीक्षण:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

 

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

राठ कसबे के बीएनवी इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश मदरसा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल की परीक्षायें आयोजित कीं जा रहीं हैं। बुधवार को सचल दस्ते ने परीक्षा केन्द्र पहुंच औचक निरीक्षण किया।
बुधवार को आलम अरबी फारसी में पंजीकृत 59 छात्रों में से 11 अनुपस्थित रहे जबकि 48 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। सचल दल प्रभारी हरिमोहन चंसौरिया ने परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान केन्द्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य अरविंद, सह केंद्र व्यवस्थापक हुसैन एवं सैयद गुलाम, रतनलाल मौजूद रहे। सचल दल प्रभारी हरिमोहन चंसौरिया प्रधानाचार्य जीआरवी इंटर कालेज ने बताया कि परीक्षायें नकल विहीन व शांतिपूर्ण तरीके से चल रहीं हैं। कक्ष निरीक्षकों को आदेश दिये की सभी अपना परिचय पत्र लगाकर ही ड्यूटी करें।

Jhansidarshan.in