ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
ग्राम स्वराज अभियान के तहत क्षेत्र के जराखर गांव में चौपाल लगाई गई। एसडीएम सुरेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
ग्राम स्वराजगार अभियन के तहत आयोजित चौपाल में एसडीएम सुरेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए एसडीएम ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। लोगों की बेहतरी के लिये सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की जनहितैसी योजनायें संचालित कीं जा रहीं हैं। ग्रामीण इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर में बदलाव ला सकते हैं। चौपाल के दौरान एसडीएम ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि खेतों में फसलों की कटाई के बाद बचे हुए अवशेषों को किसान जला देते हैं। कहा कि खेतों में आग लगाने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति नष्ट होती है जिससे फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पडे़गा। साथ ही कानूनी रूप से भी यह अपराध की श्रेणी में आता है जिस पर सख्त कार्यवाही हो सकती है। शिविर के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, वानकी,पशुपालन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, सामाजिक वानकी वन प्रभाग, शिक्षा विभाग, कृषि आदि विभागों के अधिकारियों च कर्मचारियों ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।