ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
राठ कसबे के पठानपुरा मुहल्ला में मुहाल का ही दबंग चोरी की नियत से एक घर में घुस गया। घर में मौजूद महिला ने जब इसका विरोध किया तो उसे चाकू मार कर घायल कर दिया। आरोप है कि महिला के साथ मारपीट करते हुए उसके पहने हुए जेवरात छीन कर भाग गया।
कसबे के पठानपुरा मुहल्ला निवासी सावित्री पत्नी रामपाल ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि बीती रात उसके सास ससुर घर के बाहर सो रहे थे। जबकि उसका पति बच्चों सहित एक शादी में शामिल होने गया था। मुहाल का ही दबंग कल्लू अहिरवार घर की दीवाल फांद कर मकान में घुस गया तथा बक्से का ताला तोड़ने का प्रयास करने लगा। खटपट की आवाज सुनकर सावित्री की नींद खुल गई। बताया कि जब उसने आरोपी को ललकारा तो उसने डडें से उसे जमकर पीटा। इस मारपीट में उसके हाथ व पैर में गंभीर चोटें आईं। बताया कि आरोपी उसके गले से मंगल सूत्र, नाक की कील व पैरों से पायलें उतारने लगा। जब उसने विरोध किया तो अपने हाथ में लिये चाकू से उस पर वार कर दिया। चीख पुकार मचाने पर आरोपी धमकी देते हुए वहां से भाग गया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।