• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बडे़ भाई की बारात से पहले उठी छोटे भाई की अर्थी:रिपोर्ट-नेहा वर्मा

 

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

शादी की खरीददारी कर अपने घर वापस लौट रहे युवक की जेसीबी मशीन की चपेट में आकर सोमवार रात मौत हो गई थी। मंगलवार को मृतक के बड़े भाई का मंडप था किन्तु मण्डप के दिन छोटे भाई का अंतिम संस्कार किया गया। युवक की मौत से शहनाई वाले घर से रोने बिलखने की आवाजें आ रहीं थीं।

जरिया थाना क्षेत्र के अमूंद गांव निवासी कमलेश का विवाह समारोह गुरूवार को आयोजित किया जाना था। जिसकी खरीददारी के लिये उसका छोटा भाई जगभान 23 वर्ष पुत्र शिवरतन सोमवार सुबह राठ आया था। देर शाम करीब 8.30 बजे वाइक से वापस अपने गांव अमूंद जा रहा था। राठ जलालपुर मार्ग पर औंता मोड़ के पास एक तेजरफ्तार जेसीबी ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे जगभान छिटक कर सड़क पर जा गिरा तथा उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत का समाचार मिलते ही शादी वाले घर में कोहराम मच गया। शायद किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि बडे़ भाई के मण्डप के दिन छोटे भाई का अंतिम संस्कार करना पड़ेगा। मंगलवार को शव का पोष्टमार्टम होने के बाद जब उसका अंतिम संस्कार किया गया तो वहां हर आंख में आंशू था। शादी वाले घर से आने वाली हंसी ठिठोली की आवाजें करूण रूदन में बदल चुकीं थीं।

Jhansidarshan.in