ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
गरौठा (झाँसी) गरौठा के समीपवर्ती ग्राम चतुरताई में प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य के अंतर्गत एपीएल बीपीएल उपभोक्ताओं के कनेकशन किये गये बी पी एल के 58 कनेकशन व एपीएल दो कनेकशन किए गएे सौभाग्य योजना के अंतर्गत गांव गांव में मात्र ₹500 में बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं इसके अंतर्गत उपभोक्ता ₹50 भी किस्तों में दे सकते हैं इस मौके पर अवर अभियंता रामनरेश शाक्यवार उमेश व मीटर विभाग से सहायक अभियंता सीमा वर्मा गरौठा से जीतू सोनी पप्पी गुप्ता नवाब खान बलराम धमेश व मौहित रमपुरा आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट- मुबीन खान