• Sun. Jul 6th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आबादी के रास्ते को लेकर दबंगो ने युवक को पीटकर किया लहू लुहान

खाकी से बढ़ी पीड़ित की दुश्वारियां

प्रदीप यादव / डा0 एन.के मौर्य

गोण्डा- स्थानीय थाना क्षेत्र वजीरगंज के ग्राम चंदहा मे आबादी के रास्ते को लेकर गांव के ही दबंगो ने एक युवक को जमकर मारा पीटा, जिस दौरान जहाँ उसके सर पर गंभीर चोटें आयीं हैं वहीँ  पीड़ित परिजनो का आरोप है कि पुलिस दबंगो पर मेहरबान होकर उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जिससे विपक्षियों के हौंसले बुलंद हैं।

प्रकरण स्थानीय थाने के ग्राम चंदहा का है जहाँ के निवासी हंसराज पुत्र राम बलि मौर्य को आबादी के रास्ते की जमीन को न देने वाले कृष्ण कुमार मौर्य पुत्र राम बचन व विजय बहादुर मौर्य पुत्र राम शब्द व राम बचन पुत्र सदलू आदि लोगों ने लाठी डंडो व इंटों के टुकड़ों से जमकर मारा पीटा,जिस दौरान हंसराज के सर पर व राम 65 वर्षीय राम अवतार यादव के आँख पर गंभीर चोटें आयी हैं, जिन्हें सीएचसी वजीरगंज से जिला अस्पताल रेफर किया गया। बताते चलें कि चर्चा के मुताबिक आबादी के उक्त रास्ते की जमीन को पंचनामा के तहत लगभग 15 वर्ष पूर्व राम बलि के परिजनो को मिला था, जो उनके उपरोक्त पटीदारों को नागवार गुजरा। और उसे कब्जा करने की नियत से दो दिन पूर्व उस पर अवैध निर्माण करने लगे, जिसे लेकर दोनों पक्षों मे कहा सुनी हुई थी, जिसे लेकर पीड़ित हंसराज ने एसपी को प्रकरण की तहरीर दी थी। जिसमे पुलिस ने दोनों पक्षों का विभिन्न धाराओं में चालान भी किया था, साथ ही डायल 100 द्वारा अवैध निर्माण न होने की हिदायत भी दी गयी थी, ग्राम वासियों का कहना है कि  बावजूद इसके आज दिनाक 3 अप्रैल को विपक्षियों ने मोतीगंज से कुछ लोगों को कब्जे की नियत से बुलवाया था, जिसे लेकर एक बोलेरो मे दर्जन भर लोग गांव मे आ धमके, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया, इसी बीच दोनों तरफ से लाठी डंडों के साथ साथ ईंट पत्थरों की बरसात होने लगी, जिस दौरान 25 वर्षीय हंसराज के सर पर  व 65 वर्षीय राम अवतार यादव के आँख पर गंभीर चोटें आयी है।ग्रामीणों का आरोप है कि बोलेरो के ड्राईवर सहित  जहाँ तीन लोगों को  पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया, वहीँ 2 को थानेदार की गैर मौजूदगी मे छोड़ दिया गया, जबकि मोतीगंज थाने के ग्राम वीरेपुर निवासी एक युवक को हिरासत में लिया गया है। इतना ही नही लोगों का यह भी आरोप है कि विरोधियों द्वारा बुलाये बोलेरो को भी पुलिस पीड़ित की कारस्तानी बता रही है। जबकि लोगों ने खुद बोलेरो मे सवार लोगों को दौड़ा कर पकड़ा था।

क्या कहती है थाने की पुलिस

प्रकरण के सन्दर्भ मे एस.ओ का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है, रास्ते का मामला है, फिल्हाल मै अभी थाने से बाहर हूँ। बोलेरो समेत दोनो पक्षों को हिरासत में लिया गया है,बताते चलें कि प्रकरण के सन्दर्भ मे थाने से यह भी पता चला कि बोलेरो से आये लोग हंसराज के तरफ से थे, जबकि पीड़ित के साथ साथ सभी लोगों का यही कहना है कि बोलेरो से आये लोगों के सह पर ही मारपीट हुई है जिसमे उपरोक्त गण गंभीर चोट के शिकार हुए हैं।

Jhansidarshan.in