प्रदीप
मसकनवा गोंडा:-मसकनवा कस्बे के कुछ बच्चों द्वारा क्रिकेट खेलने को लेकर सोमवार की सुबह आपस में झगड़ा हुआ था।बदले की भावना को लेकर कुछ उनमादी बच्चो ने सोमवार की शाम को ही आपस में मारपीट कर ली।कुछ अराजकतत्वों ने बच्चों के धर्मो को प्राथमिकता देकर हिन्दू मुस्लिम साम्प्रदायिकता का रूप देने में जुट गए।जिसके कारण मसकनवा बाजार के निवासी रात को सड़कों पर उतर आए।सीओ मनकापुर शंकर प्रसाद व थाना प्रभारी शैलेश सिंह के समझाने पर व कार्यवाही होने के आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए।
एडिशनल एसपी ने सुनी दोनों पक्षों की बातें,कार्यवाही करने का दिया आश्वासन
स्थिति संभालने व पनपे विवाद की जमीनी हकीकत जानने-समझने के लिए मसकनवा पुलिस चौकी पर दोनों पक्षों की मीटिंग एडिशन एसपी की अध्यक्षता में की गई।जिसमें दोनों पक्षों के लोगों ने अपनी अपनी बातें बयां की।जिसपर एएसपी हृदयेश कुमार ने लोगों को समझाते हुए कहा कि धर्मों के साथ साथ हमारे संविधान का भी पालन करें।और हमारा संविधान धर्मों को बांटने का कार्य नहीं करता।उन्होंने आए हुए दोनों पक्षों के लोगों से शांति कायम रखने की अपील की।उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा वह चाहे किसी भी धर्म का हो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।चोटिल युवक राजन गुप्ता ने बताया कि रात को करीब साढ़े नौ बजे बभनान रोड पर स्थित कालोनी में अपने साथी नितिन,शुभम,मोहित के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे।तभी बीच में ही स्थित एक मस्जिद के निकटजावेद,सैफ,सादिक,अशफाक सहित दर्जनो लोगों ने बीच सड़क पर रोककर लाठी डंडों से बुरी तरह मारा पीटा।तथा मोटरसाइकिल को भी फूंकने का प्रयास किया।थाना अध्यक्ष शैलेश सिंह ने बताया कि राजन गुप्ता की तहरीर पर जावेद,सैफ,अशफाक,सादिक,तौहीद अख्तारी,फिरोज उर्फ बैतुल्ला,अल्ताफ,साहिल,सलमान,
सैकड़ों की संख्या में कस्बेवासी सड़कों पर उतर आए
उक्त मामला आग की तरह फैलते ही नगरवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया।देर रात सब्जी मंडी चौक में सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गये।जिससे और भी तनाव व्याप्त हो गया। भारी भीड़ देखकर पुलिस के भी हाथ पांव फूलने लगे।पुलिस ने उत्तेजित भीड़ को हल्का बल प्रयोग कर काबू करने की कोशिश की।लेकिन इसके उलट पुलिस को ही पीछे हटना पड़ा। मौके पर सीओ शंकर प्रसाद भी पहुंच कर मामले को जाना।
कस्बा छावनी में हुआ तब्दील
किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिए मनकापुर, मोतीगंज, धानेपुर,खोड़ारे,मनकापुर कोतवाली की पुलिस मय फोर्स मुस्तैदी के साथ डटी रही।
पुलिस पर लगा सट्टा व जुवें खिलवाने का आरोप
एडिशनल एसपी हृदयेश कुमार से मीटिंग के दौरान ही व्यापार मंडल के संरक्षक भरतलाल त्रिपाठी ने सट्टेबाजी व जुआं होने की शिकायत की।साथ ही बिना नाम लिए कुछ पुलिस वालों की संलिप्तता की भी शिकायत की।जिसपर त्वरित थानाअध्यक्ष शैलेश सिंह व चौकी प्रभारी नीरज सिंह को कार्यवाही करने का निर्देश दिया।