*बंगरा(झाँसी)*ब्लॉक सभागार बंगरा में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान एवं ए. एम. एस. द्वारा आयोजित “पंचायती राज के निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों का क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम” का आज सफल समापन किया गया जिसमें सहायक विकास अधिकारी रहीस प्रसाद यादव जी ने बतौर अतिथि अपने व्याख्यान में ग्राम की आधारभूत संरचना को समझाते हुये ग्राम समितियों के निर्माण से लेकर उनके क्रियान्वयन को बताया उन्होंने समस्त महिला प्रधानों एवं सदस्यों को उनके अधिकारों की विस्तारपूर्वक चर्चा की। आभार एवम प्रमाण पत्रों का वितरण प्रशिक्षण प्रभारी धर्मजीत वैद्य नामदेव द्वारा किया और समस्त प्रतिनिधियों को उनके उत्तरदायित्व के बारे में बताया। लखनऊ से पधारे अतिथि प्रशिक्षक यास्मीन जहां एवं कामिनी दुबे उपस्थित रहीं जिन्होंने महिला जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकारों पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में कचनेव, बुढ़ावली, कगर, खिसनी, गैराहा, रजपुरा,बंगरा, घुराट, उल्दन, गुढ़ा, अमनपुरा और अन्य गाँवों के महिला जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता की ।
रिपोर्ट-कपिल गुप्ता ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार