• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

शुभारम्भ……(मुखिया) — रिपोर्ट – रमाकांत सोनी

एरच (झांसी)| हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी निकटबर्ती ग्राम डिकौली स्थित मां छिन्नमस्ता देवी के मेले का आयोजन किया गया जिसमें बुन्देलखण्ड से दूर दराज से आये हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और मत्था टेका और साथ ही रामलीला का आयोजन किया गया ।
रामलीला का उद्घाटन एरच नगर पंचायत अध्यक्ष श्री महेश यादव मुखिया ने किया उन्होने इस मौके पर कहा की ग्राम डिकौली में लगने बाला यह मेला पूरे बुन्देलखण्ड में एरच डिकौली सहित क्षेत्र के इतिहास को बताता है उन्होने कहा उनका प्रयास है यह मेला राज्य स्तरीय दर्जा प्राप्त हो इसके लिये वह शासन को पत्र लिखेगें उन्होने कहा ग्राम डिकौली प्राचीन काल से ही प्रमुख धार्मिक स्थल रहा है उन्होने ग्राम के लोगों की भी मेले में आने बाले श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिये आभार प्रकट किया। इस मौके पर भण्डारें का भी आयोजन किया गया और वृन्दवान धाम से आये हुये भक्तों के द्वारा भी भण्डारा किया जाता है।
इस मौके पर धर्मेन्द कुमार वाजपेयी, अशोक कुमार दुवे, अमित विदुआ, पवन ठाकुर, बीेरेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सोनी, धर्मवीर सिंह यादव, रमाकान्त सोनी, संजय बरदिया, अक्षय बरदिया, अजयपाल सिंह यादव माते, नरेन्द्र कुशवाहा आदि रहे।
रिपोर्ट – रमाकांत सोनी (एरच)
Edit – dheerendrarayakwar

Jhansidarshan.in