• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बड़ा बाजार में नहीं खड़े हो पायेंगें हाथ ठेले, बनेगा डिवाइडर:रिपोर्ट-=आयुष साहू

 

झाँसी | जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी, सदर विधायक रवि शर्मा तथा महापौर रामतीर्थ सिंघल ने आज नगर का भृमण करते हुए स्थिति को परखा | उन्होने पं.दीनदयाल सभागार का निरिक्षण करते हुए सभागार का नवीन लुक के मानचित्र का निरिक्षण किया | सभागार के निर्माण की कार्यदायी संस्था उ प्र राजकीय निर्माण निगम के मैनेजर आर पी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 करोड़ रुपए की लागत से सभागार को विश्व स्तर का लुक दिया जाएगा | मुक्ताकाशी मंच को नया रूप देने के लिए उन्होंने सदर एसडीएम, जेडीए सचिव, अधिशाषी अभियंता को टीम गठित कर मैदान के आसपास धार्मिक स्थलों के निर्माण तथा भूमि की पैमाइश कर अवैध कब्जों को हटाने को कहा | विधायक, महापौर तथा डीएम ने सिंधी चौराहा से होते हुए मानिक चौक, बड़ा बजार, गांधी रोड, सुभाष गंज, रानी महल का पैदल भृमण करते हुए यातायात व्यस्था को परखा | बड़ा बाजार की बीच सड़क पर लगे हाथ ठेलों की बजह से यातायात प्रभावित होने पर उन्होंने तत्काल हाथ ठेलों को हटाकर डिवाइडर बनाये जाने के आदेश दिए | बड़ाबाजार में बन रही बहुमंजिला बिल्डिंग पर डीएम की नजर पड़ने पर उन्होंने उक्त बिल्डिंग के जांच के आदेश दिए | जिलाधिकारी ने उक्त सभी कार्य आगामी तीन दिन के भीतर कराये जाने को कहा | इस दौरान नगर आयुक्त प्रताप भदौरिया, जेडीए अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे|

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार

Jhansidarshan.in