• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

हनुमान जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा रिपोर्ट दयाशंकर साहू

पूँछ झाँसी हनुमान जयंती पर हुए बिबिध कार्य क्रम निकली गई नगर फेरी क़स्बा पूँछ में आज हनुमान जयंती पर तीन स्थानों पर हवन पूजन के साथ रामचरित मानस का आयोजन किया गया जिसमे तालाब बाले हनुमान मंदिर गड़ी ऊपर मंदिर समेत अस्ट भुजी मंदिर पर शिव मंदिर का स्थापना दिवस मनाया गया तालाब बाले मंदिर से भक्तों द्वारा हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में रामभक्त हनुमान की सुन्दर शोभा यात्रा निकाली गई यात्र में ढोल मजीरों के साथ भक्ति में झूमते श्रद्धालु श्री राम व् हनुमान के जय घोष से वातावरण भक्ति मई हो गया जगह जगह पर घोड़ो का नृत्य पालकी में विराजे अंजनी सुत आज नगर में भक्तों को दर्शन देने के लिए सुसज्जित पालकी में बैठ कर नगर में निकले यात्रा तालाब बाले हनुमान मंदिर से बढ़याना से बाजार मुहल्ला से बाबई रोड गंदानाला से स्टेण्ड गायत्री मंदिर से अष्टभुजी माता से वापिस हनुमान पहुची यात्रा का लोगो ने जगह जगह स्वागत किया इस दौरान मुख्या रूप से रघुबर दास पुजारी रूपराम तिवारी रतनसिंह चंद्र प्रकाश महादेव ओ पी लम्बरदार गोविन्द डॉ सुरेंद्र गुप्ता लालजी संजू मिथलेश अजय शुक्ला रामोतार यग्गेस शिरोवन सिंह धर्मेंद्र सोनी पूरन जगत राम चन्दन यादव साहब सिंह अमरलाल महेंद्र रामकुमार जाहर सिंह सीताराम अध्यापक रामशरण कंडेले रामकुमार गोस्वामी नरेंद्र नीरज दयाशंकर एस ओ रूपकृष्ण त्रिपाठी अशोक कुमार शुशील कुमार एस आई जितेंद्र अशोक प्रदीप दुबे रूबी दीक्षा आदि पुलिस बल व् श्रद्धालु उपस्थित रहे  ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार

Jhansidarshan.in