चार माह से लापता छात्र कानपुर से बरामद : रि.नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार
चार माह पहले स्कूल गया एक छात्र स्कूल न पहुंच कर बीच रास्ते से कहीं गायब हो गया था। काफी खोजबीन करने के बावजूद छात्र का कहीं पता न चलने पर कोतवाली में अपहरण की तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने छात्र को कानपुर से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
बतादें कि महोबा जनपद, चरखारी कोतवाली के अकठौंहां गांव निवासी कपिल पुत्र सुरेश कुमार लोधी कसबे के एक विद्यालय में कक्षा बारह का छात्र था। वह नगर के मुहाल सिकन्दरपुरा में किराये के कमरे में अपनी बहन नीलू के साथ रह कर पढ़ाई करता था। बीते 18 दिसम्बर को कपिल विद्यालय जाने के लिये निकला किन्तु देर शाम तक घर वापस नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसकी हरसंभव तलास की किन्तु उसका कहीं भी पता नहीं चला। काफी खोजबीन के बाद छात्र की मां चन्द्रकलि ने 23 दिसम्बर को कोतवाली में पुत्र के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोतवाली के एसआई गोपाल अवस्थी ने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से छात्र की लोकेशन कानपुर में ट्रेस की गई। जिस पर पुलिस टीम ने युवक को कानपुर से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।