शिक्षक को पीटकर किया सलाखों के अंदर
प्रदीप यादव / डा0 एन.के मौर्य
गोण्डा- कानून को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए फायर ब्रांड मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जहाँ एक तरफ कानून के रखवालों को सख्त हिदायत दे रहे हैं कि पीड़ितों के साथ हर संभव न्याय किया जाए वहीँ मनकापुर कोतवाली मे सारे नियम कानून को ताक पर रखकर अपने ही घर पर मिट्टी गिरवाने वाले एक शिक्षक से बेखौफ एसआई ने अभद्र व्यवहार ही नहीं किया बल्कि कानून का नंगा नाच खेलते हुए पीट-पीट कर सलाखों के पीछे डाल दिया। इस बेलगाम एसआई को ना तो शासन का खौफ है और ना ही प्रशासन के आल्हा हाकिमो का डर है।
प्रकरण मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कलनिया का है, जहाँ के निवासी पंकज शुक्ल का कहना है कि उक्त गाँव मे गाटा संख्या 635 है जिसका बैनामा बहुत पहले ही माँ शकुंतला के नाम हो चुका है, पंकज शुक्ल ने बताया कि उक्त जमीन पर मकान बनवाने हेतु उसकी पटाई के लिए उसके भाई राहुल शुक्ल जो कि बलराम मे प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं आज दिनांक 29 मार्च 2018 को सुबह मिटटी गिरवा रहे थे,जो पटीदार आनंद कुमार व मनोज कुमार को नागवार गुजरा और उन लोगों ने कोतवाली के एसआई वसी अहमद व प्रभारी एसएसआई आनंद सिंह को चकबंदी के दौरान हुए पुराने स्टे को दिखाकर राहुल को अपमानित करने का घृणित खेल खेला।
गिड़गिड़ाता रहा शिक्षक, पीटता रहा एसआई
बताते चलें कि प्रभारी एसएसआई आनंद सिंह मौके पर पहुंचकर सम्मानित शिक्षक को अभद्र गालियां देते हुए कोतवाली ले आये, पीड़ित के भाई पंकज का आरोप है कि कोतवाली पर मौजूद बेलगाम एसआई वसी अहमद ने मानवता को ताक पर रखकर कानून को शर्मसार करते हुए उसके भाई को मारा पीटा, यहाँ तक कि हम लोगों ने यह भी कहा कि हम मिट्टी तभी गिरायेंगे जब हम कागजात दुरुस्त कर लेंगे, ये बात पीड़ित ने लिख कर देने को भी कहा मगर दबंग एसआई एक न माना और सम्मानित शिक्षक को सलाखों में कैद कर दिया।
मुख्य मंत्री के हेल्पलाइन पर पीड़ित ने उजागर किया एसआई का घृणित खेल
अवगत हो कि पंकज शुक्ल ने मुख्य मंत्री के शिकायती हेल्प लाइन पर एसआई वसी अहमद के घृणित खेल को उजागर करते हुए 20,000 रुपयों के सुविधा शुल्क की मांग का आरोप लगाते हुए त्वरित न्याय की मांग की है, पीड़ित का कहना है कि अगर उसे न्याय न मिला तो वह शीघ्र ही मुख्यमंत्री के चौखट पर जाकर न्याय का दामन फैलाएगा।
प्रकरण से हाथ खड़ा किए एसआई वसी अहमद
प्रकरण के सन्दर्भ मे जब Jhansi Darshan संवाददाता की एसआई वसी अहमद से बात हुई तो सविधा शुल्क व मारने पीटने की बात ही छोड़िये, उन्होंने कहा हम इस बारे मे कुछ जानते ही नही, यह सब प्रभारी जाने।