• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बुंदेलखंड के मसीहा भानु सहाय 25 मई को झांसी बंद का आह्वान केंद्रीय मंत्री उमा भारती के खिलाफ:neeraj

बुंदेलखंड के मसीहा भानु सहाय 25 मई को झांसी बंद का आह्वान केंद्रीय मंत्री उमा भारती के खिलाफ

झांसी l बुंदेलखंड की चाहत रखने वाले जमीनी स्तर के भानु सहाय नेता प्रथम नेता माने गए हैं l पूर्व में शंकर लाल मल्होत्रा जी ने जमीनी स्तर पर बुंदेलखंड के लिए कई कार्य किए और उसी मशाल को जागृत रखने के लिए भानु सहाय महात्मा अगस्त की तरह जिन्होंने पूरा समुद्र पी लिया था इसी तरह से भानु सहाय ने बुंदेलखंड के कोने-कोने में बुंदेलखंड राज्य निर्माण की अलख को जलाए रखा है l और इसके लिए वह हर संभव प्रयास जमीनी स्तर का किए हुए हैं l आज एक प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्होंने पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए बताया कि गत लोकसभा चुनाव में सुश्री उमा भारती जी (क्षेत्रीय सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री) ने मान्नीय नरेन्द्र मोदी जी (प्रधानमंत्री) एवं मान्नीय राजनाथ सिंह जी (केन्द्रीय गृहमंत्री) के समक्ष एवं अनेक चुनावी सभाओं व पत्रकार वार्ता में बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण 03 वर्ष के भीतर करा देने का वचन बुन्देलखण्डवासियों को दिया था। 25 मई 2017 को 03 वर्ष पूर्ण हो जाने पर केन्द्र सरकार में पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के पक्ष में कार्यवाही तक प्रारम्भ नहीं होते देख बुन्देलखण्डवासियों में निराशा व्याप्त हो गई है ।
25 मई 2018 को 04 वर्ष पूरे होने पर राज्य निर्माण समर्थन में ‘‘झाँसी बन्द’’ का आव्हान किया जा रहा है। बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा का प्रयास होगा कि बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण घटक संगठन, व्यापारी संगठन एवं सभी राज्य समर्थक राजनैतिक व गैर राजनैतिक संगठनों की समन्वय समिति बनाकर एकजुटता के साथ 25 मई 2018 को ‘‘झाँसी बन्द’’ कर केन्द्र सरकार तक बुन्देलखण्डवासियों के आक्रोश एवं भावनाओं को पहुँचाया जायेगा।
25 मई 2018 को ही झाँसी बन्द किये जाने के अवसर पर बुन्देलखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले सभी जनपदों में बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा की जनपद इकाईयों द्वारा काले झण्डे लेकर प्रदर्शन किया जायेगा व ज्ञापन भेंट किये जायेंगे।
‘‘झाँसी बन्द’’ उपरांत हर महीने की 25 तारीख को बुन्देलखण्ड क्षेत्र के समस्त जनपदों में शाम -7 बजे से रात्रि – 9 बजे के बीच (सुविधानुसार) घण्टा, घड़ियाल, मजीरा, शंख, थाली आदि बजवाकर केन्द्र सरकार तक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की आवाज को पहुँचाने का कार्य किया जायेगा।
सुश्री उमा भारती जी के 03 साल के भीतर बुन्देलखण्ड राज्य बनवा देने के वायदे को पूरा नहीं होते देख 156(3) के अंतर्गत उनके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, झाँसी के न्यायालय में दिया गया । न्यायालय श्रीमान् मुख्य न्यायिक मजिस्टेट ने प्रार्थना पत्र को निरस्त करते हुए मेरे ऊपर 2000/- रूपये का जुर्माना लगा दिया ।
2000/- रूपये जुर्माने की राशि भरने के लिए दिनांक 30 मार्च, 2018 से झाँसी के विभिन्न बाजारों, कचहरी के पास, ईलाइट चैराहे आदि स्थानों पर बुन्देलखण्ड वासियों से एक – एक रूपया प्रति व्यक्ति संग्रह किया जायेगा ।
सुश्री उमा भारती जी द्वारा भगवान रामराजा सरकार व बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी को साक्षी मानकर 03 साल के भीतर बुन्देलखण्ड राज्य बनाये जाने के उनके भाषणों को बुन्देलखण्ड क्षेत्र के समस्त जनपदों में प्रोजेक्टर के माध्यम से बड़ी स्क्रीन पर प्रदर्शित कर जनता को उनके झूठे वादे और कथनी व करनी से रू-बरू कराया जायेगा।
पत्रकार वार्ता में रघुराज शर्मा, हमीदा अंजुम, गिरजाशंकर राय, उत्कर्ष साहू, कुँ बहादुर आदिम, सी0डी0 लिटौरिया, बन्टी द्विवेदी, बृजेश राय, सुन्दर ग्वाला, राम गुप्ता, प्रदीप झा, गोविन्द सोनकर, विजित कपूर, प्रेमसिंह यादव, जगमोहन मिश्रा, प्रदीप अहिरवार, सुरेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे। अन्त में शहर काजी मौलाना मोहम्मद कामिल ने आभार व्यक्त किया ।

neeraj

Jhansidarshan.in