बंगरा(झाँसी)बाबू सिंह कुशवाहा की जनाधिकार पार्टी की बैठक कार्यकर्ताओं द्वारा डांक बंगला बंगरा पर आयोजित की गई ।
जिसकी अध्यक्षता मा. श्री खूब चंद्र कुशवाहा एवं मुख्य अतिथि श्री काली चरण कुशवाहा (बुंदेलखंड प्रभारी) रहे जिसमे बुन्देल खंड प्रभारी ने कहा अति पिछड़े वर्गो , अति दलितों, अल्पसख्यकों , शोषितों और वंचितों की शाशन सत्ता में भागीदारी दिलाने का संघर्ष कर रहे हैं ।साथ ही इन वर्गों को उनकी आबादी के अनुसार आरक्षण दिलाने की लड़ाई लड़ी जा रही है । अध्यक्षता कर रहे श्री खूब चंद्र कुशवाहा ने बताया कि हमें बिधान सभा स्तर पर मजबूत करना होगा । बैठक में उपस्थित डॉ श्री नाथूराम रानीपुर, डॉ बलचंद्र रानीपुर,चिरन्जी लाल सेकरा,जमना प्रशाद,बालाराम रानीपुर,सन्तोष उल्दन,प्रेमनारायण श्रीवास ,अखिलेश सकरार,कल्लू टिकरी,कृपाराम,राजाराम पठा करका,आर.डी.फौजी,बिहारी लाल,जानकी प्रशाद,गोविंदास दादा पूर्व प्रधान बंगरा, दुर्गा प्रसाद बंगरा,प्रकाश भगत जी बंगरा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे । नव निर्वाचित जिला उपाध्यक्ष चन्दन सिंह कुशवाहा ने पार्टी का आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट-कपिल गुप्ता ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार