• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बुरी नियत से पकड़ा — रिपोर्ट – रमाकांत सोनी

एरच (झांसी)| एरच थाना क्षेत्र के ग्राम बिलाटी करके निवासी एक महिला ने थाना एरच में तहरीर देकर बताया की वह खेत पर गेंहू की फसल काट रही थी तभी गांव के एक युवक के द्वारा अभ्रदता की गई है तहरीर पर एरच पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम विलाटी करके निवासी कौशल्या पत्नी मुन्नी पाल उम्र लगभग 50 बर्ष ने एरच थाना में तहरीर देकर बताया की शाम लगभग 04 बजे खेत पर गेहूं की फसल काट रही थी तभी ग्राम का लाला पुत्र अशर्फी पटेल आ गया और मुझ से कहने लगा पानी पिला दो इसके बाद उसने पीछे से मुझे पकड़ लिया और गला दबाने लगा एवं मेरे साथ अभ्रदता की पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट – रमाकांत सोनी (एरच)
Edit – Dheerendrarayakwar

Jhansidarshan.in