• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

लेखपाल ने की आत्महत्या, टहरौली पुलिस ने किया रीमा वर्मा को गिरफ्तार रिपोर्ट देवेश गुप्ता

टहरौली/झाँसी –

एंकर- टहरौली पुलिस को प्रार्थी सूरज प्रसाद प्रजापति पुत्र सुखलाल प्रजापति ने तहरीर देते हुए बताया कि सूरज का पुत्र श्री जय लाल प्रजापति जो घुरैया हल्का पर लेखपाल के पद पर पदस्थ था जिन्होंने 20 मार्च को टहरौली में स्थित शासकीय निवास पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली आत्महत्या के बाद सुसाइड नोट भी अपने जीजा जी को WhatsApp के जरिए भेजा जिसमें उन्होंने बताया कि खरेला निवासी रीमा वर्मा पत्नी शिव कुमार वर्मा एवं उनका फुफेरा भाई राजेश ,माताजी राम कुंवर, बड़ी बहन मीना उनका पति जिनका नाम नहीं लिखा एवं शिव कुमार का भाई उमेश बाली मां का ससुर रामस्वरूप आदि 18 महीनों से जय लाल को आर्थिक, शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी 20मार्च को लगभग 10:00 से 12:00 बजे रीमा वर्मा ने जबरन जहर खिला दिया कुछ काश्तकारों द्वारा तहसील में इस बात की जानकारी दी कि तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस चल रहा था तहसील में इस बात की जानकारी लगते ही तक तत्काल जलाल को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टहरोली जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताई तो मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया जहां एक दिन जलाल का इलाज चला इसके उपरांत दूसरे दिन जय लाल की मृत्यु हो गई जलाल द्वारा सुसाइड नोट अपने बहनोई गोरेलाल पुत्र रामचरण निवासी नैगुवा थाना महोबा के WhatsApp पर मैसेज किया था 20.3.2018 को 11:48 पर प्राप्त हुआ 22 मार्च को जय लाल का अंतिम संस्कार उनके निज निवास खरेला में किया गया इसके बाद 23 मार्च को सुबह तहसील टहरौली में आकर तहरीर पुलिस थाना अध्यक्ष राजीव कुमार वैस को लिखवाई इसी के साथ लेखपाल संघ ने एकत्रित होकर ₹90000 की आर्थिक मदद की एवं दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करवाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे परिजनों को आश्वासन दियाथा जिस पर टहरौली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रीमा वर्मा निवासी खरेला जिला महोबा उत्तर प्रदेश को टहरौली बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार किया कार्यवाही कर टहरौली पुलिस आज रीमा वर्मा को जेल भेज दिया

टहरौली से देवेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार

Jhansidarshan.in