आखिर कब खत्म होगा यह घटतौली का खेल
टहरौली:- टहरौली के ग्राम बमनुवा में स्थित चंद्रावली एग्रो के नाम से पेट्रोल पंप स्थित है यहां शाम के समय में लोगों को पेट्रोल मशीन से नहीं बेचा जाता है और पेट्रोल लीटर से घटतौली कर बेचा जाता है जब इस संबंध में पेट्रोल पंप कर्मचारियों से कोई जानकारी पूछे तो वह मशीन खराब या लाइट ना होना बता देते हैं जबकि पेट्रोल पंपों पर पहले मशीन से घटतौली कर ली जाती थी लेकिन जब से मशीन की घटतौली खत्म हो गई जब से पेट्रोल पंप कर्मचारी लीटर से पेट्रोल बेचने लगे जिससे लोगों को घटतौली मैं पेट्रोल लेना पड़ता है आखिर क्या वजह है जिससे लोग घटतौली से पेट्रोल लेते हैं इसकी वजह जानने जब मीडिया टीम पहुंची तो वहां देखा कि पेट्रोल पंप संचालक को पता भी नहीं है कि लीटर से पेट्रोल बेचा जाता है जबकि पेट्रोल पंप पर सूर्य लाइट एवं जनरेटर की सुविधा भी है पर कर्मचारी अपने मुनाफे के लिए घटतौली कर पेट्रोल बेचते हैं
टहरौली से देवेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट