झाँसी | पूरे महानगर में समाजिक तथा जनकल्याणकारी अभियानों में लगातार प्रयत्नशील रहना तथा स्वच्छता अभियान को लेकर महानगर के कोने कोने तक जागरूकता फैलाने पर जिला जनकल्याण महासमिति को आईएसओ द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया है | महासमिति के केंद्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने बताया कि एनजीओ के क्षेत्र में उत्कृष्टता के साथ होने वाले कार्यों का क्रमबद्ध तरीके से होना आसान नहीं होता है | लेकिन समिति की टीम के सदस्यों ने मिलकर इस काम को पूरा किया है | उन्होंने बताया कि समिति को यह प्रमाण पत्र आगामी तीन वर्षों 2021 तक के लिए प्राप्त हुआ है | उन्होंने बताया कि पूरे बुंदेलखंड में एकमात्र जिला जनकल्याण महासमिति को आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है | जिसको लेकर संस्था के सभी सदस्यों तथा नगरवासियों में खुशी की लहर व्याप्त है |
रिपोर्ट-=आयुष साहू