झाँसी बिग ब्रेकिंग- देखते ही देखते काल के गाल में समा गया राज:रिपोर्ट-=आयुष साहू
झाँसी। कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई दो नबालिग बालकों के बीच लड़ाई में एक 13 वर्षीय बालक की मौत हो गयी।
कोतवाली थाना क्षेत्र के खोवा मंडी में 13 वर्षीय बंग्लाघाट निवासी राज रायकवार पुत्र शरद रायकवार अपने किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान राज के पास से ही लक्ष्मीगेट निवासी 11 वर्षीय विवेक अहिरवार गुजरा कि तभी किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों के बीच हुई हाथापाई के दौरान राज गस्त खाकर जमीन पर गिर पड़ा। सूचना पर पहुंचे परिजन आनन फानन में राज को जिला अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं मृतक राज के परिजनों ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही करने से मना कर दिया है ।
रिपोर्ट-=आयुष साहू