• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जिले में 6, मंडल में 10 वर्षों से जमे अधिकारियों के स्थानांतरण को शासन को भेजी जायेगी सूची-डीएम:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने आज विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता की | इस दौरान उन्होंने किसानों का गेंहू विक्रय करने के हेतु खसरे की प्रति निर्गत करने के लिए जिले के समस्त लेखपालों को एक दिन गाँव में तथा शेष अन्य दिन तहसील में उपस्थित रहने को कहा | जिलाधिकारी ने किसानों से वार्तालाप करते हुए खेत में फसल अवशेषों को आग ना लगाने को कहा | उन्होंने जिले में पिछले छः वर्ष तथा मंडल में दस वर्षों से जमे अधिकारियों तथा कर्मचारियों की सूची तैयार करने को कहा | जिससे कि उनके स्थानांतरण हेतु शासन को लिखा जा सके |
बैठक में उपस्थित मऊरानीपुर के किसान बान सिंह ने बताया कि बीमा कम्पनी द्वारा अभी तक उसकी खरीफ की फसल का पैसा नहीं दिया गया है | डीएम ने बीमा कम्पनी को मार्च तक भुगतान करने के आदेश दिए अन्यथा मार्च के बाद एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी |
इस दौरान सीडीओ ए दिनेश कुमार, डीओ दुर्गेश कुमार, सीबीओ योगेंद्र कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी सहित किसान मौजूद रहे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed