• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नवविवाहित प्रेमी दंपत्ति ने एसएसपी से लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, नाराज परिजन करा सकते हैं हत्या:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | प्रेमविवाह करने पर प्रेमी प्रेमिका को इतनी मुसीबतों का सामना करना पडेगा यह उन दोनों ने कभी नहीं सोचा था | प्रेमविवाह से नाराज प्रेमिका के परिजन आज उसके ही दुश्मन बन बैठे हैं | जिसके चलते आज नवविवाहित दंपत्ति ने एसएसपी से अपनी जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाईं |
झाँसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालगंज निवासी नवविवाहित दंपत्ति रीमा (21) तथा महेश (28) आज एसएसपी कार्यालय पहुंचे | जहाँ उन्होंने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उन दोनों ने पिछली 28 फरवरी 2018 को दहेज़ रहित आदर्श विवाह (प्रेमविवाह) कर लिया है | जिससे रीमा के परिजन नाराज होकर उनको लगातार परेशान कर रहे हैं | उन्होंने बताया कि स्थानीय थाना पुलिस भी उन दोनों का उत्पीड़न कर रही है | रीमा ने बताया की नाराज परिजन उसकी तथा उसके पति कि ह्त्या भी करा सकते है | नवविवाहित प्रेमी दंपत्ति ने एसएसपी से अपनी जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in

You missed