कटेरा (झाँसी) स्थानीय थाना कटेरा अन्तर्गत स्थित ग्राम कचनेव के रास्ते सुखनई नदी से अवैध रूप से चोरी से चार ट्रको द्वारा बालू ले जाई जा रही बालू को घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कचनेव से चार ट्रक बालू से भरे जा रहे है। सूचना पर थाना कटेरा प्रभारी निरीक्षक इमरान खान ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर चारो Up93-AT- 9312, up93- T-3964, UP93- AT- 0062, up93-AT- 0063 ट्रको को बालू सहित पकड लिया है। पुलिस ने ट्रक चालक व ट्रक के मालिकों के विरूद्ध धारा 379, 411,4/21 अवैध खनन, लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। व खनिज विभाग को रिपोर्ट भेज दी गई है। प्रभारी निरीक्षक इमरान खान ने बताया है कि कटेरा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से खनन करने वाले सभी लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से ट्रक व ट्रैक्टर चालकों में हड़कंप है। रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता