पूँछ झांसी- उप जिलाधिकारी मोठ सक्रिय है अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए जरा सी भी जानकारी मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर करते हैं कठोर कार्रवाई इसी क्रम में मंगलवार की रात्रि मुखबिर की सूचना पर पूँछ थाना क्षेत्र अंतर्गत परेक्षा घाट पर पहुंच कर एक L&T को कब्जे में लेकर थाना पूछ के सुपुर्द की प्राप्त जानकारी के अनुसार SDM मौठ को जानकारी मिली कि परेछा घाट पर L&T मशीन से खनन किया जा रहा है सूचना पर SDM मौठ सुनील कुमार शुक्ला तहसीलदार श्री राम ने मौके पर पहुंचकर मशीन को अपने कब्जे में ले लिया जबकि वहां से अन्य कर्मचारी भागने में कामयाब रहे मशीन को थाना पूछ के सुपुर्द किया गया सूचना लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी इस दौरान थाना अध्यक्ष पूछ रूप कृष्ण त्रिपाठी व थाना उपाध्यक्ष एरच राकेश चंद्र बाजपेई अजब सिंह सहित मौजूद रहे।