• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जनता में विश्वास पैदा करे पुलिस .. एसएसपी बोले किसी भी कीमत पर न हो अपराध कप्तान ने किया थाने का निरीक्षण — रिपोर्ट – रमाकांत सोनी

एरच झांसी आज थाना एरच में बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी विनोद कुमार सिंह ने थाना एरच का निरीक्षण किया और दस्ताबेजों को देखा उन्होने प्रभारी निरीक्षक एरच दिनेशचन्द्र से क्षेत्र में खनन सहित अन्य मामलों पर चर्चा की उन्होने बताया क्षेत्र में किसी भी कीमत पर जुआ, षराब, सट्टा के अड्डे नहीं चल पायें उन्होने कहा की अगर क्षेत्र में किसी भी तरह का अबैध खनन हो रहा हो तो तत्काल बन्द कराया जाये उन्होने फरियादियों को थाने में न्याय देने की बात कही उन्होने कहा महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से सर्तक रहे और किसी भी तरह की उत्पीड़न किसी महिला का नहीं होना चाहिये साथ की कस्बे सहित क्षेत्र में षांति और सद्भाव कायम करने के लिये पुलिस काम करें उन्होने थाने में मौजूद पुलिस से कहा जनता में विष्वास पैदा करें जिससे फरियादी थाने आने से न डराये। उन्होने थाना परिसर की सफाई आदि की व्यबस्था का भी जायजा लिया एवं आगामी त्योहारों को पूरे आपसी भाईचारे और सद्भाव को साथ सम्पन्न कराया जाये ।
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा ठाकुर दीनपाल,भाजपा नेता सुनीलदत्त गोस्वामी, राकेषचन्द्र बाजपेयी, राममिलन शर्मा, मुख्तार आलम, शिवम अबस्थी, प्रियंका गौतम, कौशल, आदि रहे।
रिपोर्ट – रमाकांत सोनी – एरच
Editor- Dheerendrarayakwar

 

Jhansidarshan.in