• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

धर्मगोरखपुर से नवनिर्वाचित सांसद प्रवीण निषाद ने सपरिवार हिन्दू धर्म छोड़ा,पिछडी जाति के लोग हिन्दू नहीं

धर्मगोरखपुर से नवनिर्वाचित सांसद प्रवीण निषाद ने सपरिवार हिन्दू धर्म छोड़ा

लखनऊ-गोरखपुर के नवनिर्वाचित सांसद प्रवीण निषाद ने सपरिवार हिन्दू धर्म त्याग करके बौद्ध धर्म ग्रहण कर लिया है.सांसद से जुड़े लोगो का दावा है किगोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी के हारने के बाद RSS और बीजेपी के लोगो ने यह बात बोलना शुरू कर दिया था कि यह हार सिर्फ बीजेपी की ही नहीं सारे हिन्दूओ की हार हैं.जो इस बात को स्पष्ट करता है, कि पिछडी जाति के लोग भी हिन्दू नहीं हैं, इन्हीं सब बातो से आहत होकर गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव जीतकर संसद पहुचने वाले नवनिर्वाचित सासंद इ.प्रवीण निषाद ने कुशीनगर के पूज्य भन्ते श्री भन्ते उत्तरानन्द जी से स्वेच्छा से अपने पिता श्री डा. संजय निषाद के साथ सपरिवार बौद्ध धर्म ग्रहण कर लिया l

बताते चले कि सांसद प्रवीण कुमार का ये कोई पहला मामला नही है आरएसएस बजरंग दल के लोगों की कार्यशैली परेशान बोहोत से लोगो ने हिंदू धर्म को त्यागा है,वही बात अगर भाजपा की की जाए तो इनकी नीति भी लोगों को कम ही भाती है खास कर के पिछड़ी जारी के लोगों को इसी को लेकर कई बार लोगों ने इस्लाम धर्म या बौद्ध धर्म को अपनाया है कि बार तो ऐसा हुआ है कि पूरे पूरे गांव ने हिंदू धर्म छोड़ने की धमकी दी है जिसका वीडियो युट्यूब पर मौजूद है ।

प्रवीण कुमार समाजवादी पार्टी के गोरखपुर सीट से लोकसभा प्रत्याशी थे यहां बीएसपी ने सपा उम्मीदवार को समर्थन देकर योगी के गढ़ को एक ही झटके में छीन लिया. यहां नब्बे के दशक से बीजेपी का कब्जा रहा है लेकिन जैसे ही दलित पिछड़ों ने एकजुट होकर वोट किया बीजेपी का गढ़ छिन गया. आने वाले समय में भी यह गठबंधन बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाने का काम करेगा l

Jhansidarshan.in

You missed