एरच झांसी क्षेत्र में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे है पहले देवरी और फिर एरच के ग्राम टेहरका में बिगत रात्रि को हुई फायरिंग ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है इतना ही नहीं चारों और क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है की आखिर बदमाशों के द्वारा आये दिन की जा रही घटनाये कब तक होती रहेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ निवासी अब्बू राय ने एरच थाने में तहरीर देकर बताया की वह ग्राम टेहरका में बालू घाट पर मुनीम है उन्होने तहरीर में बताया की आज सुबह सूचना मिली की कुछ बदमाश बालू घाट पर आने बाले ट्रकों से अबैध बसूली कर रहे है सूचना पर बालू घाट पर काम करने बाले स्टाफ ने जाकर देखा तो बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दी किसी तरह से घाट पर काम करने बाले मुनीम जान बचाकर भागे लेकिन उन्होने एक बदमाश की पकड़ लिया पकड़े गये बदमाश ने अपना नाम महेश ग्राम समशेरपुरा बताया सूचना पर मौके पर पुहंची पुलिस ने उक्त बदमाश से पूछताछ की तो उसने अपने साथियों के नाम कोमल, प्रतिपाल, संतराम निवासी शमशेरपुरा थाना एरच बताये पुलिस के द्वारा मामला पंजी कृत कर कार्यवाही की गई है।
क्या बोले प्रभारी निरीक्षक
इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक थाना एरच श्री दिनेशचन्द्र ने बताया की पकड़े गये बदमाश और उसके साथियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिये प्रयास तेज कर दिये गये हैं और अपराधी जल्द पकड़े जायेगें उन्होने बताया की स्थानीय लोगो के द्वारा किये जा रहे अबैध खनन के दो ट्रैक्टरों को भी पकड़ा गया है जिन पर अबैध खनन का मामला दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट — रमाकांत सोनी- एरच
Editor- Dheerendrarayakwar