एरच (झांसी)| एरच थाना पुलिस के द्वारा ग्राम जखनवारा से अबैध खनन करते हुये एक बालू का टैक्टर पकड़ लिया है पुलिस द्वारा उक्त टैक्टर पर अबैध खनन का मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एरच थाना क्षेत्र के ग्राम जखनवारा में पुलिस को सूचना मिली की बालू का अबैध खनन किया जा रहा है सूचना पर पहुंची पुलिस ने अबैध खनन कर आ रहे एक टैक्टर को पकड़ कर थाने ले आई पुलिस के द्वारा उक्त टैक्टर पर मामला पंजीकृत किया गया है।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक दिनेषचन्द्र, राकेषचन्द्र बाजपेयी, राममिलन षर्मा, षिवम अबस्थी आदि रहे।
रिपोर्ट – रमाकांत सोनी एरच
Edit – Dheerendrarayakwar
अबैध खनन करते ट्रैक्टर पकड़ा — रिपोर्ट – रमाकांत सोनी
