एरच (झांसी)| नगर के नौदेवालय मन्दिर में चल रही श्रीमद् भागबत में देवी भागबत पुराण से बढ़कर कोई पुराण नहीं है भागबत कथा पढ़ने व सुनने से कोई भी पदार्थ दुर्लभ नहीं रह सकता इनकी कृपा से सभी कश्टों का निवारण षीघ्र हो जाता है उक्ताष्य की बात कथाबाचक भगबताचार्य श्री कृश्णा षास्त्री बृन्दावन धाम श्रीमद् देवी भागबत महापुराण में श्रद्धालुओं से कही उन्होने कहा की मनुश्य परम अमृत स्वरूप इस कथा को पढ़ता व सुनता है संसार में भगबती की कृपा से उसके सभी मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं। उन्होने आगे कहा की पृथ्बी भी एक मां है एक हिन्दुस्तान ही एैसा स्थान है जहां पृथ्बी को भारत माता कहा जाता है पूरे विष्व में कहीं भी पृथ्बी को माता नहीं कहा जाता है पृथ्बी पर मनुष्य रहने के बाद ही धन्य हो जाते है पारिक्षत शीला यादव, महेश मुखिया ने बताया की उक्त कथा 26 मार्च तक चलेगी।
इस मौके पर मेवालाल यादव मुखिया, धर्मेन्द्र कुमार बाजपेयी, आषीश त्रिपाठी, अमित विदुआ, अंकित बिदुया, धीरे यादव, सबलू पटेल, भगबानदास, विनोद , गोविन्दास, नरेन्द्र कुषवाहा, बाबूलाल, रूप सिंह पाल, पवन ठाकुर, धर्मवीर यादव, रोहित परिहार रमाकान्त सोनी आदि रहे।
रिपोर्ट – रमाकांत सोनी एरच
Edit – Dheerendrarayakwar
देवी भागबत पुराण से बढ़कर कोई पुराण नहीं — रिपोर्ट – रमाकांत सोनी
