एरच (झांसी)| कस्बा एरच में आगामी रामनवमी की तैयारियां जोरों पर चल रहीं है और इसके लिये आयोजक कमेठी जय मां अम्बे युवा संगठन के सदस्य और पदाधिकारियों के द्वारा रात दिन मेहनत की जा रही है बताते चलें की हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी रामनवमी का भव्य जुलूस 25 मार्च को नगर में निकाला जायेगा कमेठी के प्रवीण बुधौलिया ने बताया जुलूस हर बर्ष की भांति सम्पूर्ण कस्बे में पूरे सद्भाव और सामाजिक भाईचारे के साथ निकाला जायेगा उन्होने बताया इसके लिये सभी आवश्यक तैयारियां जल्द पूरी कर ली जायेगी और सभी लोगों को जिम्मेदारियां सौप दी गई है।
इस मौके पर राहुल झां, नीरेन्द्र लक्ष्यकार, अमित बुधौलिया, जितेन्द्र यादव, आशीष गुप्ता, शिवम गुप्ता, गोलू दादी आदि रहे।
रिपोर्ट – रमाकांत सोनी एरच
Edit – Dheerendrarayakwar
रामनवमी की तैयारियां जोरों पर — रिपोर्ट – रमाकांत सोनी
