• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

स्वच्छता कार्यशाला में अनुकरणीय कार्य करने वाले हुए सम्मानित:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी । उत्तर प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर जनपद में स्वच्छता के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के क्रम में जिला जनकल्याण महासमिति द्वारा 17 मार्च से 19 मार्च तक तीन दिवसीय स्वच्छता दिवस मनाया गया। इस दौरान महासमिति के सदस्यों ने नगर के विभिन्न विद्यालयों में जाकर पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता तथा रैली निकालते हुए स्वच्छता की शपथ दिलायी। आज एक स्वच्छता कार्यशाला के आयोजन पश्चात तीन दिवसीय स्वच्छता दिवस का समापन किया गया। कार्यशाला में अथिति के रूप में पधारे नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राकेश बाबू गौतम, जोनल सेनेटरी ऑफिसर रवि निरंजन तथा महेश बाबू की उपस्थिति में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तरुण अरोरा, मृदुल शुक्ला, अमित श्रीवास्तव, गोपाल रावत सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महासमिति के केंद्रीय अध्यक्ष पं. जितेन्द्र तिवारी ने किया ।

Jhansidarshan.in

You missed